बेख़ौफ़ अंदाज में स्टंट करते हुए पटाखे बजाने लगा शख्स, चलती स्कूटी से किया खतरनाक स्टंट, हैरान रह गए लोग
दीपावली की त्यौहार (Festival) भले ख़त्म हो गई है लेक़िन दीपावली का खुमार आज भी लोगों के माथे पर चढ़कर नाच रहा है। दीपावली के बाकी बचें पटाखे आज भी लोग मौक़ा मिलते फोड़ना स्टार्ट कर देते हैं। बच्चें के साथ-साथ नवजवानों के दिलो दिमाग पर भी दीपावली का नशा चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
ऐसी ही एक पटाखे से जुड़ी हुई वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रही है। वीडियो में दिख रहा एक शख्स (Man) अपनी स्कूटी के पहिए में हवाई पटाख़े (Air Crackers) लगाए सड़क (Road) पर ख़ूब धूम मचा रहा है। स्कूटी के पहिए में लगे पटाखों की आवाज़ से आसपास का इलाका पूरी तरह गूंज उठा हैं। उसके इस खतरनाक करतब (S से लोगो के होश उड़ गए हैं।
बीच सडक पर जमकर बजाए पटाखे
वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि मारियो कार्ट के कपड़े पहने शख्स ने का मोबिलिटी स्कूटर पर सवार होकर धुंआधार आतिशबाजी किए जा रहा है। उसकी यह आतिशबाजी हैरान करने वाली है। बिना किसी भय के बीच सड़कों पर इतना भयावह दृश्य देखने के बाद लोगो के होश उड़े हुए हैं। उस व्यक्ति ने अपने स्कूटी के पहिए में हवाई फायर लगाया है जिसकी आवाज़ आमतौर पर काफ़ी तेज़ होती है।
मारियो कार्ट के कपड़े पहने शख्स ने जमकर बजाए पटाखे
यह वीडियो सोशल मीडिया बेहद कम समय में पर तेज़ी से फ़ैल चुका है । इस अद्भुत वीडियो को साझा कर लोग भिन्न भिन्न प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं, अब तक लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है। कमेन्ट बॉक्स में लोगों ने इस करतब दिखाने वालों की आलोचना भी की है तो कुछ लोगो ने हिम्मत की दाद भी दिया है । वायरल वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।