Funny Viral Video : टूटे-फूटे बर्तन ले डंडे से बजाने लगा एक छोटा बच्चा, धुन सुन झूम उठे लोग

सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो आते रहते है जिन्हें देख लोग हैरान रह जाते है, आखिर ऐसा हो कैसे सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इस समय धूम मचा रहा है, यह वीडियो देसी जुगाड़ से रिलेटेड है। बता दे की लोग आए दिन देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के वीडियोस शेयर करते रहते है, विदेशों में इसे Viral Hack के नाम से जाना जाता है।

देसी जुगाड़ से बच्चे ने खुद बनाया ड्रम सेट

Funny Viral Video

म्यूजिक हर किसो को काफी पसंद होता है और अगर कोई खुद से म्यूजिक डेवलप करे तो उसकी तारीफ भी बहुत होती है। आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी “जरुरत ही अविष्कार की जननी होती है”, यह कहावत इस वीडियो पर कस्फी सूट होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो में एक बच्चा टूटे फूटे बर्तनो का यूज़ करके एक ड्रम और डंडे के सहारे से उससे म्यूजिक निकालने लगा। इस छोटे बच्चे ने अपनी स्किल्स से सबको हैरान कर दिया है, भले ही बच्चे को असली ड्रम और स्टिक्स नहीं मिली हो लेकिन वह इन चीजों के आभाव में भी खली बर्तन और लकड़ी के डंडो से रिदिम के साथ म्यूजिक बजाते हुए नजर आया है।

इस वीडियो कोको इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमे इस बच्चे को म्यूजिक क्रिएट करते हुए देखा गया है। अगर आपने वीडियो को गौर से देखा हो तो उल्टे रखे बर्तनों को बच्चा उत्साह से पीटता हुआ नजर आया। यहाँ तक की उसने अपने पैर के पास भी एक सेटअप बनाकर रखा है जो धुन को और भी मदुर बना रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZIJIAN TANG (@james_tang_123)

लोग बच्चे की इस क्रिएटिविटी से काफी प्रभावित हो रहे है, कुछ लोगों ने बच्चे की जानकारी भी मांगी ताकि वह उसकी मदद कर पाए। इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लाइक्स और कई कमैंट्स मिल चुके है। एक यूज़र ने लिखा “पैसे की तुलना में यह ख़ुशी सबसे कीमती है जिसकी कोई कीमत ही नहीं है”।