शाहरुख ने बदला घर का नेम प्लेट, पत्नी गौरी ने ख़ास अंदाज़ में दिए पोज

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान विश्व के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं l एक ओर जहाँ वो अपने अभिनय के कारण लोगों के दिलों पर राज करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका एक ख़ास अंदाज़ भी लोगों को अपना दीवाना बना देता है l इसी के साथ ही साथ शाहरुख का घर मन्नत भी लोगों के लिए एक ख़ास आकर्षण का विषय है l इसकी भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है l

जल्द ही बदला है घर का नेम प्लेट

शाहरुख खान कुछ भी करते हैं, वो मिडिया में छा जाता है और वो सुर्ख़ियों में आ जाते हैं l अभी हाल ही में वो एक बार फिर चर्चे में आ गए हैं और इस बार इसका कारण उनकी कोई फ़िल्म नहीं बल्कि उनका बंगला ‘मन्नत’ है l दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने बंगले का नेम प्लेट चेंज कराया था और अब दोबारा उन्होंने अपना नेम बदल दिया है जो अब चर्चा में आ गया है l

पत्नी गौरी ने दिए नेम प्लेट के साथ पोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

//www.instagram.com/embed.js

इसके साथ ही साथ एक और तस्वीर अभी खूब चर्चा में है l दरअसल शाहरुख की पत्नी गौरी ने मन्नत की नई नेम प्लेट के साथ खींची हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे लोग खूब पसन्द कर रहे हैं l गौरी खान ने इसके साथ ही लिखा है कि “घर का मुख्य द्वार ऊर्जा का स्रोत होता है l”
उनके इस तस्वीर को खूब प्यार मिल रहा तो वहीं कुछ लोग उनका मजाक उड़ाते भी दिख रहे l