अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने मलाइका अरोड़ा को लेकर दिया बड़ा बयान

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी अब साथ नहीं है l दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2017 में दोनों अलग हो गए थे l अलग होने के बाद दोनों ही अपनी निजी ज़िंदगी में काफ़ी आगे बढ़ चुके हैं और अपनी अपनी जगह बिल्कुल ख़ुश भी हैं l जहां मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं तो वहीं अरबाज भी एक विदेशी मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अपने नए सफर की शुरूआत कर चुके हैं l

मलाइका से काफ़ी प्रभावित हैं जॉर्जिया एंड्रियानी

एक बातचीत के दौरानजॉर्जिया एंड्रियानी ने मलाइका से अपने रिश्ते को लेकर बात की l ये पूछने पर कि वो कभी मलाइका से मिली हैं या नहीं, उन्होंने कहा कि “मैं मलाइका को जानती हूँ और उनकी जर्नी से काफ़ी प्रभावित भी हूँ l उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और अब अपनी मेहनत के दम पर इस बुलंदी पर हैं l “जॉर्जिया एंड्रियानी ने मलाइका की काफ़ी तारीफ़ की और उनकी जर्नी को प्रेरणादायी बताया l

अरबाज की फैमिली है काफ़ी कूल

इसी बातचीत के दौरान जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज के परिवार को लेकर भी अपनी राय रखी l जॉर्जिया के अनुसार अरबाज का परिवार बहुत ही खुले विचारों वाला है और उन्हें बेहद पसंद भी करता है l अरबाज और जॉर्जिया एंड्रियानी में 22 साल का फ़ासला है l एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि “जब आप रिश्ता निभाना चाहें तो उम्र उसमें बाधा नहीं बनती l”