धारावाहिक ‘अनुपमा’ को पछाड़ टीआरपी लिस्ट में यह शो हुआ नंबर एक पर काबिज

स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ अपने शुरूआती दिनों से ही दशकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा ‘है l पिछले दो सालों से यह शो नंबर एक पर काबिज था लेकिन अब इसे एक बड़ा झटका लगा है l स्टार प्लस के ही धारावाहिक ‘ गुम है किसी के प्यार में ‘ ने ‘अनुपमा’ को पछाड़ कर नंबर एक का ताज हासिल कर लिया है l

दर्शकों को नहीं रिझा पायी अनुपमा का की ये कहानी

नंबर एक की कुर्सी से हटने के बाद ये साफ है कि अनुपमा और पाखी के तकरार ने कोई ख़ास कमाल नहीं दिखाया तो वहीं विराट, सई और पाखी के त्रिकोणीय प्रेम को दर्शक काफ़ी पसन्द कर रहे l इस धारावाहिक में आए नए मोड़ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है l

नंबर दो की कुर्सी भी है ख़तरे में

‘अनुपमा’ के लिए अपने नंबर 2 के जगह को बचाना भी काफ़ी मुश्किल हो गया है l धारावाहिक ‘इमली’ पर दर्शक काफ़ी प्यार लूटा रहे हैं और वो नंबर 3 पर बना हुआ है जिससे अनुपमा को ख़तरा हो सकता है l जल्द ही शुरू हुए नए शो फ़ालतू को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा और यह धारावाहिक नंबर 4 पर बना हुआ है l