सई और विराट के क़रीब आने से पाखी को हुई जलन, करेगी साजिश
स्टार प्लस के धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ में कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है l जहाँ इतने सालों बाद विराट को अपनी बेटी वापस मिली है तो वहीं पाखी को ये सब अच्छा नहीं लग रहा l शो में सवि के विराट की बेटी होने के राज़ खुलने के साथ ही सबकी ज़िंदगी में एक नया मोड़ आने वाला है l
क़रीब आएँगे विराट और सई
इस राज के खुलने के साथ ही ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब सई और विराट भी एक दूसरे के क़रीब आयेंगे जिसे पाखी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और उन्हें अलग करने के लिए फिर से साज़िशें करने लगेगी l पिछले एपिसोड में पाखी सई से विराट को छोड़ के जाने के लिए कहती हुई दिख रही है l
नंबर एक पर है ये धारावाहिक
इस धारावाहिक ने ‘अनुपमा’ से नंबर एक का ताज छीन कर अपने सिर लगा लिया है l ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने अपनी नयी कहानी से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है l इस धारावाहिक में दिखाए जा रहे त्रिकोणीय प्रेम को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है l