Wednesday, March 29

हिना खान ने बैकलेस जंपसूट पहन दिखाया बेहद बो’ल्ड लुक, बढ़ाया इंटरनेट का पारा

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हिना खान (Hina Khan) अक्सर ही अपने बो’ल्ड अवतार की वज़ह से चर्चाओं में बनी रहती है। हिना खान के अकर्षक लुक्स की बातें सोशल मीडिया में भी ख़ूब होती है।

हिना खान ने जंपसूट में दिए पोज

Hina Khan in Backless Look

अक्सर ऐसा देखा गया है कि इंस्टाग्राम पर हिना खान की बोल्ड तस्वीरें फैंस के बीच कहर ढाहती है, हाल ही में हिना खान की एक ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में हिना खान की लुक दर्शकों का ध्यान खूब खींच रही है।

ब्लू कलर में शिमरी बैकलेस जंपसूट पहने हुए हिना काफ़ी हॉट दिखाई दे रही है, हिना खान ने खुद को सटल बेस, ब्राउनिश ग्लॉसी लिपस्टिक और ब्लू स्मोकी आईज से सजाया है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी वेवी लुक देकर खुला छोड़ रखा है और कानों में सिल्वर कलर के ईयररिंग्स भी दिखाई दे रहे हैं। हिना खान का यह लुक उनके फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान कई फ़िल्मों पर अभी काम कर रही है। जल्द ही उनका यह बो’ल्ड अंदाज पर्दों पर भी दिखेगा। “कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड” नाम की अगली फिल्म में हिना दिखाई देंगी और साथ ही “सेवन वन” टाइटल के नाम से बन रही वेब सीरीज़ में भी हिना खान दिखाई दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *