बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हिना खान (Hina Khan) अक्सर ही अपने बो’ल्ड अवतार की वज़ह से चर्चाओं में बनी रहती है। हिना खान के अकर्षक लुक्स की बातें सोशल मीडिया में भी ख़ूब होती है।
हिना खान ने जंपसूट में दिए पोज
अक्सर ऐसा देखा गया है कि इंस्टाग्राम पर हिना खान की बोल्ड तस्वीरें फैंस के बीच कहर ढाहती है, हाल ही में हिना खान की एक ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में हिना खान की लुक दर्शकों का ध्यान खूब खींच रही है।
ब्लू कलर में शिमरी बैकलेस जंपसूट पहने हुए हिना काफ़ी हॉट दिखाई दे रही है, हिना खान ने खुद को सटल बेस, ब्राउनिश ग्लॉसी लिपस्टिक और ब्लू स्मोकी आईज से सजाया है। साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी वेवी लुक देकर खुला छोड़ रखा है और कानों में सिल्वर कलर के ईयररिंग्स भी दिखाई दे रहे हैं। हिना खान का यह लुक उनके फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
हिना खान कई फ़िल्मों पर अभी काम कर रही है। जल्द ही उनका यह बो’ल्ड अंदाज पर्दों पर भी दिखेगा। “कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड” नाम की अगली फिल्म में हिना दिखाई देंगी और साथ ही “सेवन वन” टाइटल के नाम से बन रही वेब सीरीज़ में भी हिना खान दिखाई दे सकती है।