नोरा फतेही के इन लुक्स ने सबको किया पागल, आप भी हो जाएंगे दीवाने
नोरा अपने ग्लैमरस अंदाज़ से हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं हैं l उनके क़ातिल लुक्स उनके प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफ़ी होते हैं l अभी आयी उनकी कुछ तस्वीरों ने सोशल का तापमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है l
झलक दिखला जा की जज भी हैं नोरा
नोरा ‘झलक दिखला जा’ के इस सीजन की जज के तौर पर भी नज़र आ रही हैं l इस शो में अपनी उपस्थिति और अपने लुक्स से वो दर्शकों को आकर्षित करती रही हैं l इसी शो में उनका एक ट्रेडिशनल लुक सामने आया है जिसे काफ़ी पसन्द किया जा रहा l
View this post on Instagram
फ़िल्मों में अपने डांस से बिखेरती रहीं हैं जलवा
नोरा कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी हैं l उनके डांस का फैन हर कोई है और अपने डांस की बदौलत ही वो बड़े पर्दे पर राज करती हैं l ABCD सीरीज की फ़िल्मों में भी अपने डांस के कारण नोरा काफ़ी धमाल मचाई थी l यही वज़ह है कि उनके फैन्स उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं l