नोरा फतेही के इन लुक्स ने सबको किया पागल, आप भी हो जाएंगे दीवाने

नोरा अपने ग्लैमरस अंदाज़ से हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं हैं l उनके क़ातिल लुक्स उनके प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफ़ी होते हैं l अभी आयी उनकी कुछ तस्वीरों ने सोशल का तापमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है l

झलक दिखला जा की जज भी हैं नोरा

नोरा ‘झलक दिखला जा’ के इस सीजन की जज के तौर पर भी नज़र आ रही हैं l इस शो में अपनी उपस्थिति और अपने लुक्स से वो दर्शकों को आकर्षित करती रही हैं l इसी शो में उनका एक ट्रेडिशनल लुक सामने आया है जिसे काफ़ी पसन्द किया जा रहा l

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

फ़िल्मों में अपने डांस से बिखेरती रहीं हैं जलवा

नोरा कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी हैं l उनके डांस का फैन हर कोई है और अपने डांस की बदौलत ही वो बड़े पर्दे पर राज करती हैं l ABCD सीरीज की फ़िल्मों में भी अपने डांस के कारण नोरा काफ़ी धमाल मचाई थी l यही वज़ह है कि उनके फैन्स उनकी हर एक तस्वीर और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *