शादी में हुआ ऐसा हादसा कि परिवार में हर रोज कोई न कोई तोड़ रहा दम, घर में पसरा मातम

राजस्थान के जोधपुर में थोड़ी सी लापरवाही ने इस कदर भयानक हादसे का रूप लिया कि शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दूल्हे के माता-पिता समेत कई रिश्तेदारों की मौ’त हो चुकी है व अब भी कई लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

6 दिन पहले शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान हुए सिलेंडर ब्लास्ट के जख्म अभी भी हरे है। दूल्हे ने इस घटना में अपने मां-बाप और कई रिश्तेदारों को खो दिया। श’व इतनी बुरी तरह झुलस गए थे कि उनको पहचान पाना भी मुश्किल है।

अब तक 28 लोगों की मौ’त

इस हादसे में दूल्हे के माँ-बाप, बहन, भतीजे, भतीजी समेत 28 लोगों की मौ’त हो चुकी है, अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल से एक भी आवाज आती है तो सुरेंद्र सिंह का परिवार डर जाता है कि कहीं फिर किसी अनहोनी की सूचना उन्हें ना मिल जाएम घटना को लेकर जोधपुर ग्रामीण के एसपी अनिल कयाल ने बताया कि हादसे में म’रने वालों में 9 बच्चे और 8 महिलाएं और कई पुरुष शामिल हैं।

विधायक ने की अपील

शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भूंगरा गांव में हादसे वाली जगह का दौरा कर क्षेत्र के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपना एक दिन का वेतन इस पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए देने की अपील की।