OMG : थाई-हाई स्लिट ड्रेस में जान्हवी कपूर को लगाना पड़ी बड़ी बड़ी सेफ्टी पिन – जान्हवी कपूर का Oops Moment हुआ वायरल
दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ साथ फैशन क्वीन भी हैं, अपने ड्रेस के जरिए प्रभावित करना जाह्नवी बखूबी जानती हैं। जाह्नवी कपूर अपने looks को लेकर आये दिन चर्चा में रहती हैं , ऐसे में अपने नए look को लेकर वो फिर चर्चा में हैं, अपने लेटेस्ट लुक से जान्हवी कपूर ने प्रशंसको को पूरी तरह हैरानी में डाल दिया,उन्होंने हाल ही में एक नीले रंग की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन, ये ड्रेस पहनना उनको थोड़ा भारी पड़ गया।
थाई-हाई स्लिट ड्रेस में वीडियो वायरल
जाह्नवी इस कपड़े में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं। लेकिन, जाह्नवी को इस ड्रेस में ‘ऊप्स मोमेंट’ (Oops Moment) का भी सामना करना पड़ा, इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ लोग जहाँ जाह्नवी के अवतार की प्रशंसा कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी च्वॉइस पर सवाल भी उठा रहे हैं। कुछ ने जाह्नवी के लेटेस्ट लुक की तुलना उर्फी जावेद से भी कर दी।
गुड लक जेरी की प्रशंसा
View this post on Instagram
पिछली OTT फिल्म गुड लक जेरी में अपने प्रदर्शन से प्रशंसको का दिल जीत लिया था। जाह्नवी को इस फिल्म के लिए काफ़ी तारीफें मिलीं, क्योंकि अपने ऑन स्क्रीन रोल के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी, इसके बाद धड़क अभिनेत्री अब थ्रिलर ड्रामा ‘मिली’ के साथ दर्शकों को हैरान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।