News That Matters

जैस्मिन भसीन के हैलोवीन लुक ने उड़ाए फैंस के होश, आप भी देख कर हैरान हो जायेंगे

मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) अपने बो’ल्ड लुक की वज़ह से अक़्सर अपने फैन्स के बीच चर्चाओं में रहती है। जैस्मीन का कातिलाना अंदाज़ और उनकी अदाएं सोशल मीडिया पर तस्वीरों के माध्यम से काफ़ी धूम मचाती है। जैस्मीन भसीन टीवी जगत में सफलता प्राप्त करने के बाद अब वो पंजाबी फिल्मों की ओर रूख़ कर चुकी है।

लेकिन हाल ही में हैलोवीन पार्टी से निकलते समय जैस्मीन भसीन की खूंखार लुक देखकर लोगों की आँखें फटी रह गई । कैमरे के सामने जैस्मीन भसीन का अजूबा अंदाज़ शायद कमजोर दिल वालों के खतरों से खाली नहीं है या कह लीजिए कि छोटे बच्चे जैस्मीन भसीन भूतिया की भूमिका में देखकर कहीं रोने न लग जाए।

जैस्मिन ने दिखाईं कातिलाना अदाएं

Jasmin Bhasin wear black dress

ईसाईयों का प्रमुख त्यौहार हैलोवीन की धूम दुनिया भर में है। यह त्यौहार अलग किस्म से बनाया जाता है। त्यौहार को मनाने वाले लोग भूतिया गेटअप को धारण कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं।

इसी हैलोवीन पार्टी के दौरान जैस्मीन भसीन का आकर्षक और बो’ल्ड अंदाज मीडिया कैमरे में कैप्चर हो गया। जैस्मीन भसीन की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते फैन्स हैरान हो गए । जैस्मीन का ब्लेक शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट और आकर्षक लग रही थी और उन्होंने मेकअप भी भूतिया स्टाइल में किया गया था जो काफ़ी डरावना था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

जैस्मीन भसीन अक्सर अपने बो’ल्ड अंदाज़ और ग्लैमरस लुक की वज़ह से सुर्खियों में बनी रहती है। जैस्मीन भसीन ने कई टीवी चैनलों के साथ लंबे अरसे तक काम किया है।फिलहाल तो हैलोवीन पार्टी के मौक़े पर अभिनेत्री जैस्मीन भसीन का भूतिया गैटअप में डरावना अवतार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *