जिम्मी शेरगिल के बेटे की तस्वीरों ने लोगों को किया दीवाना, लोग बता रहे पापा की कार्बन कॉपी

बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल की क्यूटनेस की दुनिया दीवानी है l वो इतने प्यारे दिखते हैं कि उन्हें चॉकलेटी ब्वॉय का तमगा मिल गया है और वाक़ई वो हैं भी इस क़ाबिल l जिम्मी ने ना केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अपने दमदार अभिनय से अपने इस हुनर का भी लोहा मनवाया है l जिम्मी ने अपने फ़िल्मों में जिस भी किरदार को निभाया उसे यादगार बना दिया l चॉकलेटी ब्वॉय से लेकर विलेन, हर किरदारों को उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है l

पोस्ट की थी बेटे की तस्वीर

जिम्मी ने अपने बेटे वीर शेरगिल के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं l पोस्ट शेयर होते ही लोगों ने उस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया l लोगों ने इस पर खूब कमेंट्स भी किए l लोगों को उनके बेटे की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही l तस्वीरों में वीर बिल्कुल अपने पापा जिम्मी की तरह लग रहे l लोगों ने भी वीर को जिम्मी शेरगिल का कार्बन कॉपी बताया l वीर इन तस्वीरों में बहुत स्मार्ट नज़र आ रहे l

फ़िल्मों में काम करने को लेकर कही ये बात

जिम्मी के अपने बेटे के साथ यह तस्वीरें खूब प्यार बटोर रहीं हैं l इन तस्वीरों में से एक में वीर शेरगिल जिम में अपनी बॉडी दिखाते नज़र आ रहे वहीं दूसरी तस्वीर में वो शेरवानी में नज़र आ रहे l बताते चलें कि जिम्मी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सफल फ़िल्में की हैं l माचिस में उनके किरदार को काफ़ी पसंद किया गया था l हीरो हो या विलेन दोनों ही किरदारों को निभाते हुए वे न्याय करते नज़र आते हैं l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *