सैफ अली खान के बेटे जल्द करेंगे फ़िल्मों में डेब्यू, काजोल संग करेंगे काम
सैफ अली खान बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है और सैफ का करियर बेहद सफल भी रहा है l अब खबर आ रही है कि सैफ अली खान के बेटे भी जल्द ही फ़िल्मों में दिखने वाले हैं l सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इससे पहले करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था l सूत्रों की मानें तो इब्राहिम अब करण जौहर की फ़िल्म बतौर अभिनेता नज़र आने वाले हैं l
काजोल संग शेयर करेंगे स्क्रीन
ख़बर आ रही कि बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रहेंगी l इस फ़िल्म में साउथ के एक बड़े अभिनेता के होने की भी चर्चा जोरों पर है l माना जा रहा है कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फ़िल्म में नज़र आएँगे l काजोल और पृथ्वीराज एक दूसरे के साथ होंगे l इब्राहिम के रोल के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आ पाई है l
कश्मीर में आतंकवाद को लेकर है कहानी
इस फ़िल्म की कहानी की बात करें तो ये कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ़ है l इस फ़िल्म को लेकर निर्माता बेहद उत्साहित हैं l सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का फ़िल्मी करियर भी इस फ़िल्म के जरिए ही निर्धारित होगा l
इब्राहिम, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के छोटे भाई हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। उनके डेब्यू की खबर से फैन्स काफी उत्साहित है और उन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।