बेडरूम में अर्जुन कपूर के साथ करती हो एक्सपेरिमेंट? प्राइवेट लाइफ पर सवाल सुन शरमाई मलाइका – दिया ये जवाब..

बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा हमेशा खबरों में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। उम्र में छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही मलाइका उनके साथ कैसा बांड शेयर करती है यह जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा सवाल उनसे मूविंग इन विद मलाइका टीवी रियलिटी शो में पूछा गया जो काफी वायरल हो गया, जिसमें उनसे बेडरूम सेक्रेट्स पूछे गए।

क्यों शरमाई मलाइका अरोड़ा?

मलाइका अरोड़ा की करण जौहर के साथ बातचीत हुई। जहां गेस्ट करण जौहर के सवालों पर मलाइका शरमाते हुए दिखीं, करण जौहर उनसे से”क्स लाइफ को लेकर सवाल कर रहे थे। करण ने मलाइका से पूछा- क्या आप और अर्जुन कपूर बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो? करण का ये सवाल सुन मलाइका का चेहरा लाल हो गया। फिर करण ने उनसे पूछा कि क्या आप से”क्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं। क्या कभी रोल प्ले किया है।

मलाइका ने दिया ये जवाब

मलाइका ने करण के सारे जवाबों पर चुप्पी साधे रहने में अपनी भलाई समझी और सारे सवालों को इग्नोर कर दिया। जब मलाइका से कोई जवाब नहीं मिला तो करण ने अपनी लाइफ के बारे में बताने लगे उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार वो कॉप का रोल प्ले ट्राई कर चुके हैं, जहां वह कॉप बने थे और बुरी तरह फेल हुए थे क्योंकि उनको आउटफिट फिट नहीं आ रहा था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *