फ़िल्म ‘फाइटर’ में हुई इन दो अभिनेताओं की एंट्री, दीपिका-रितिक साथ करेंगे काम

बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन काफ़ी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं l रितिक रोशन ने अपने अभिनय से फ़िल्म इंडस्ट्री में जो मुक़ाम बनाया है वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है l रितिक ने अपने डांस और अपने अभिनय से अपनी एक अलग जगह क़ायम की है l ख़बर है कि जल्द ही वो बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं l इस फ़िल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नज़र आयेंगी l दीपिका और रितिक की साथ में यह पहली फ़िल्म है l

इन दो अभिनेताओं की भी हुई एंट्री

ख़बर ये भी आई है कि इस फ़िल्म में दो और कलाकारों को लिया गया है l इस फ़िल्म के लिए करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय को भी कास्ट कर लिया गया है l इस बात की पुष्टि दोनों ने ही अपने अपने इंस्टा पर तस्वीरें साझा कर के दी हैं l सबसे पहले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इन दोनों कलाकारों के साथ तस्वीर शेयर की थी l उसके बाद दोनों ही कलाकारों ने सिद्धार्थ के साथ की तस्वीरें शेयर कर के बताया कि वे इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे l

2024 में रिलीज़ होगी फ़िल्म

इस फ़िल्म की कहानी बिल्कुल ही अलग होगी l यह पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इससे पहले आसमान में फिल्माए जाने वाले सीन के लिए वीएफएक्स की मदद ली जाती रही है l फिल्म ‘फाइटर’ में ये सीन वास्तविक होंगे। दीपिका और रितिक की यह फ़िल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होगी l इसके अलावा रितिक ‘धूम 4’ में भी नज़र आने वाले हैं l दीपिका भी ‘पठान’ में नज़र आयेंगी l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *