बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) और टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanveer Bohra) की एक वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो (Viral Video) में करणवीर बोहरा और पूनम पांडे के बीच डीप कमेस्ट्री साफ़ देखी जा सकती है। दोनों एक-दूसरे के बेहद क़रीब और एक-दूसरे के साथ बेहद सहज नज़र आ रहे हैं।
करणवीर बोहरा दिखे शर्टलैस
करणवीर बोहरा और पूनम पांडे इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग “तेरे जि’स्म के” के प्रमोशन में काफ़ी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। यह एक रोमांटिक सॉन्ग और इस सॉन्ग में दोनों का बो’ल्ड अंदाज दिखा है। इस गाने को मोहम्मद दानिश ने अपनी आवाज़ दी है। यह गाना इंटी’मेट सीन से भरा हुआ है या कह लीजिए पूनम ने अपने दर्शकों को एक ख़ास तोहफा दे दिया है।
पूनम पांडे अपने लुक और गैटअप की वज़ह से अक़्सर आम दिनों में भी विवादों से घिरी हुई रहती है। उनका बो’ल्डनेस एटीट्यूड उनके फैंस को बेहद ही पसंद है। पूनम पांडे अपने अलग अंदाज की वज़ह से सोशल मीडिया पर भी हमेसा छाई रहती है और उनके फैंस भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को देखने के लिए आतुर और बेताब दिखाई देतें हैं।
View this post on Instagram
लेक़िन हाल के दिनों में करणवीर बोहरा के साथ आई पूनम पांडे की वीडियो के भी ख़ूब चर्चे हो रहे हैं। इस वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि करण बोहरा शर्टलैस अंदाज में सिर्फ डेनिम डंगरी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ पूनम पांडे बाइक पर पीछे बैठी हुई बोल्ड पोज दे रही हैं। वायरल होती इन वीडियो ने सोशल पर खूब धूम मचाया है दोनों के बीच दिख रही केमेस्ट्री का लोग अलग अलग तरीक़े से आंकलन कर रहे हैं।