Actors Bad Habits: इन स्टार्स को है बुरी आदतें, कोई नाखून चबाता है तो कोई रोज नहाता ही नहीं है,जानिए कुछ स्टार की बुरी आदतों के बारे में

Bollywood Actors: कहते हैं आदत जाती नहीं है चाहे वो अच्छी आदत हो या बुरी….और बुरी आदतें ज्यादा नोटिस की जाती है। हमारे कई हिंदी सिनेमा के स्टार भी बुरी लत के शिकार हैं जिन्हें ना तो वो छोड़ पा रहे हैं और ना ही मीडिया के कैमरों से छिपा पाते हैं।

Kareena Kapoor: बहुत से लोगों को आपने नाखून चबाते हुए देखा होगा। करीना कपूर भी इसी आदत का शिकार हैं जिन्हें अपने नाखून चबाते हुए कई बार देखा जा चुका है। लेकिन वो चाहकर भी इस आदत को नहीं छोड़ पा रही हैं। कहा जाता है कि कई बार करीना को नकली नाखून तक लगाने पड़ते हैं।

Aamir Khan: हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो भी करते हैं पूरी शिद्दत से करते हैं। लेकिन उनकी एक्स वाइफ किरण राव उनकी एक बुरी आदत का खुलासा भी कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि आमिर को रोज-रोज नहाना पसंद नहीं है । खासतौर से वेकेशन पर।

Sunny Leone: सनी लियोन को जो बुरी आदत है वो है बार-बार हाथ धोने की। आप कहेंगे कि हाथ धोना तो अच्छी बात है तो भला वो बुरी आदत कैसे हो सकती है. दरअसल, सनी को हर 15 मिनट में हाथ और पैर धोने की आदत है जिसके वजह से अक्सर वो लेट भी हो जाती हैं।

Shahrukh khan: बॉलीवुड के बादशाह खान यानि शाहरुख तीन दशकों के बाद भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक आदत की बात करें तो उन्हें जूतों से इतना लगाव है कि वो कई बार बेड पर जूतों के साथ ही सो जाते हैं।

John Abraham: हिंदी सिनेमा के के माचो मैन जॉन अब्राहम की पर्सनेलिटी से तो आप वाकिफ होंगे ही लेकिन ये स्टार भी एक बुरी आदत से दो चार रहता है। वो ये कि जॉन को बिना बात पैर हिलाने की आदत है।वो बैठने के बाद अपना पैर हिलाते रहते हैं और चाहकर भी इस आदत से पीछा नहीं छुटा पा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *