अभी पिछले ही दिनों कार्तिक ने अपना जन्मदिन मनाया और फैन्स का ख़ूब प्यार बटोरा l इस ख़ास मौके पर उन्होंने भी शुभकामनाओं के बदले में अपने फैन्स को एक उपहार दिया l उन्होंने इस दिन अपनी फ़िल्म शहजादा का टीज़र भी रिलीज किया l
एक्शन करने को लेकर हैं काफ़ी उत्साहित

कार्तिक इस फ़िल्म में एक्शन करने को लेकर बहुत ख़ुश नज़र आ रहे l ग़ौरतलब है कि ये पहली बार है जब कार्तिक बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे l यह फ़िल्म कार्तिक को बेहद पसंद आ रही क्योंकि एक्शन के साथ ही इसमें कॉमिक का भी मसाला मिला हुआ है l
तेलुगू फ़िल्म की रिमेक है शहजादा
शहजादा मूल हिन्दी फ़िल्म नहीं है बल्कि अल्लू अर्जुन अभिनीत अला बैकुंठपुरमलो की हिंदी रिमेक है l
शहजादा के साथ ही साथ कार्तिक की झोली में और भी कई हिन्दी फ़िल्में हैं जिसमें हेरा फेरी 3 सबसे महत्वपूर्ण है l अक्षय के फ़िल्म छोड़ने के बाद कार्तिक को इस फ़िल्म में लिया गया है l