रितिक की बहन पशमीना के साथ रिश्ते को लेकर कार्तिक ने कही ये बात

वर्तमान समय में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं l उनकी फ़िल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रहीं हैं l हालाँकि कार्तिक अपने अभिनय के साथ ही साथ अपने रिश्तों को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं l काफ़ी पहले उनका नाम उन्हीं की को स्टार सारा अली खान के साथ जोड़ा गया था और ऐसा माना जाता रहा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं l दोनों एक साथ फिल्म लव आज कल में भी काम कर चुके थे l

अब पशमीना के साथ जुड़ रहा नाम

 

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपने नए रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चे में हैं l ख़बरों की मानें तो सुनने में आ रहा है कि कार्तिक रितिक रोशन की चचेरी बहन पशमीना को डेट कर रहे हैं और दोनों अभी साथ हैं l दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है l हालाँकि कार्तिक ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो और पशमीना सिर्फ अच्छे दोस्त हैं l आगे उन्होंने कहा कि पता नहीं लोग दोस्ती को भी प्यार से कैसे जोड़ लेते हैं l

2022 रहा शानदार

कार्तिक ने कहा कि ” मैं समझ चुका हूँ कि मेरी बातें पब्लिक में आयेंगी लेकिन मैं अभी मोटी चमड़ी का नहीं बन पाया हूँ l” कार्तिक ने  इस बातचीत में यह भी कहा कि वे 2022 को कभी नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि यह उनके लिए लाइफ चेंजर रहा है। उनके अनुसार, ऐसे वक्त में जब बॉलीवुड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो रही थीं, तब उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। कार्तिक ने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर भी बात की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *