मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखी जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर – देखें Viral Video

    जैसा की आप सब जानते ही है की हाल ही में मनीष मल्होत्रा का बर्थडे था, जिसके चलते उन्होंने मुंबई में अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे शामिल हुए थे, जहाँ सारे स्टार काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे। बर्थडे पार्टी में सोनाली बेंद्रा से लेकर सोफी चौधरी तक हर कोई शीक कैजुअल्स में नज़र आईं, जो काफी स्टाइलिश लग रहा था।

    Khushi Kapoor Janhvi kapoor Viral Video

    इसी के चलते जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी पीछे नहीं हटे। पार्टी के लिए जान्हवी कपूर ने ऑरेंज कलर का ऑउटफिट चुना, वही उनकी बहन ख़ुशी कपूर ने प्रिंटेड रेड ऑउटफिट कैर्री किया था। दोनों बहने काफी खूबसूरत नजर आ रही थी, जान्हवी ने अपने शानदार रेड गाउन से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया।

    एक्ट्रेस ने बर्न्ट ऑरेंज टोन वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस का यह लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। रिब्ड फैब्रिक के साथ, ड्रेस बैकलेस, स्लीव्लेस थी, इस ऑउटफिट के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट हिल्स पहनी। इसी के साथ जान्हवी ने स्मोकी आई और न्यूट्रल पिंक लिप्स और बालो को खुला रखा है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    ख़ुशी ने इस पार्टी के लिए बरगंडी का एक शादी चुना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस में एक प्लंजिंग टाईड नेकलाइन और फ्रंट की तरफ स्लिट थी। साथ मरमे आर्म पर डिज़ाइनर बैगेट बेग और ब्लैक ब्लॉक हील्स उन्होंने कैर्री की है जिसमे वह बेहद गॉर्जियस लग रही है। जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर दोनों ही पार्टी में काफी खूबसूरत लग रही थी।