विक्की कौशल और कियारा आडवाणी दोनों के साथ की बाथटब की फ़ोटो हुई वायरल,जानिये वायरल फ़ोटो के पीछे का सच

Viral Photo: इंटरनेट में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी दोनो के बाथटब की फ़ोटो वायरल हो रही है, बता दें कि विक्की कौशल की फ़िल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’आने वाली है। वायरल फ़ोटो इसी फ़िल्म के ‘बना शराबी’ गाने का दृश्य है।

विक्की और कियारा की बाथटब में लेटे हुए तस्वीर वायरल

हिंदी सिनेमा के अभिनेता विक्की कौशल और हीरोइन कियारा आडवाणी आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। दोनों ने अपनी कला के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। अब हाल ही में दोनों की एक साथ एक फ़ोटो वायरल हो रही है, जिसमें ये दोनों बाथटब में लेटे हैं। वायरल पिक में कियारा आडवाणी काले रंग की ब्रालेस स्ट्रैपलेस ड्रेस में विक्की कौशल के साथ बाथटब में लेटी है, इस दौरान कियारा ने अपने बालों को खुला रखा है।

‘बना शराबी’ गाने से इस फोटो को लिया गया है

विक्की कौशल ब्लैक रंग की शर्ट में नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे में कितना खोए हुए है। ये तस्वीर विक्की और कियारा के न्यू सॉन्ग से ली गई है। बता दे यह सॉन्ग विक्की कौशल और कियारा आडवाणी की आगामी मूवी ‘गोविंदा नाम मेरा’ का है। इस गीत का नाम ‘बना शराबी’ है। इस गीत में विक्की और कियारा रोमांस करते नज़र आ रहे हैं इस सॉन्ग को मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने गाया है। विक्की और की ये फिल्म कॉमेडी, रोमांस और सस्पेंस से भरपूर होने वाली है।

‘गोविंदा नाम मेरा थियेटरों के बजाय ओटीटी पर स्ट्रीम होगा

मूवी में आपको विक्की कियारा आडवाणी के साथ-साथ भूमी पेडनेकर के साथ भी रोमांस करते नज़र आएंगे। इनके अलावा मूवी में अपारशक्ति खुराना, बीना नायर और आसिफ बसरा भी नज़र आएंगे। इन सब के अलावा हिंदी सिनेमा के कलाकार वरुण धवन का फिल्म में कैमियो रोल है, अपने इस छोटे से रोल से वरुण सबको खूब हंसाते दिखाई देंगे। गोविंदा नाम मेरा फिल्म को 16 दिसंबर 2022 को थियेटरों की बजाय ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार(Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *