किसी ने नहीं सोचा था पैसों के लिए इतना गिर जाएंगी अनुष्का शर्मा, देखें पूरी रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उनकी खूब किरीकिरी हो रही है लोग उनको जाम कर खरी-खरी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
सुबह जिसे लताड़ा शाम को उसी को गले लगाया
अनुष्का शर्मा ने स्पोर्ट्स ब्रैंड प्यूमा (PUMA) को जमकर खरी खरी सुनाई थी। दरअसल अनुष्का ने सोशल मीडिया पर कहा था कि बिना उनकी इजाजत के इस कंपनी ने उनकी फोटो इस्तेमाल की है anushka sharma puma controversy। इस मामल में विराट कोहली भी कूद पड़े थे। वहीं शाम को अनुष्का खुद पूमा के स्टोर पहुंच गई और खूब पोज़ दिए। इसके बाद लोग उनको खूब ट्रोल करने लगे कि पहले जिसे लताड़ा शाम को पैसे की लालच में आकर उसीको गले लगा लिया।
विराट हैं ब्रांड एम्बेसेडर
विराट हालांकि इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। उन्होंने इस कंपनी के ब्रांड को प्रचार कर करोड़ों रुपये कमाए हैं। वह साल 2017 से इस कंपनी से जुड़े हुए हैं. तब इस कंपनी ने दाएं हाथ के अनुभवी बैटर कोहली को 110 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। कोहली और प्यूमा के बीच उस समय 8 साल के लिए करार पर सहमति बनी थी।