कृति और प्रभास कर रहे एक दूसरे को डेट, क्या कह दिया वरुण ने

वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी फ़िल्म भेड़िया को लेकर काफ़ी व्यस्त हैं और दोनों ही इस फ़िल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं l यह फ़िल्म लोगों को काफ़ी पसंद भी आ रही l दोनों ही कलाकार कई कार्यक्रमों के जरिए अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए काम कर रहे l अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही ये ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर पहुँचे थे l यहाँ वरुण ने कृति के रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया l

इशारों में लिया प्रभास का नाम

दरअसल बातों बातों में वरुण ने बताया कि “कृति किसी के दिल में हैं और और वो शख्स अभी मुंबई में नहीं है l” वरुण यहीं पर नहीं रुके के उन्होंने अपनी बात को जारी रखा और कहा कि जिसके दिल मे कृति हैं वो अभी दीपिका के साथ शूटिंग कर रहे l बताते चलें कि प्रभास और कृति सेनन के बीच रिश्ते को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म था l ये दोनों ही कलाकार आदिपुरुष में साथ काम कर रहे l प्रभास अभी दीपिका के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं l

दोनों के बीच दिखी थी अच्छी केमिस्ट्री

प्रभास और कृति के बीच आदिपुरुष के शूटिंग के दौरान अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी l तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं l दोनों की यह फ़िल्म 2023 में रिलीज़ होगी l आदिपुरुष में कृति माता सीता का रोल निभा रहीं और वो इसे लेकर काफ़ी उत्साहित भी हैं l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *