प्रभास के साथ रिश्ते को लेकर कृति ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं l वरुण धवन और कृति सेनन की फ़िल्म भेड़िया को दर्शक काफ़ी पसंद भी कर रहे l कृति एक ओर जहां अपनी फ़िल्म को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं दूसरी ओर वो अपने निजी ज़िंदगी को लेकर भी इस वक़्त सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं l कृति और साउथ के स्टार प्रभास के बीच रिश्ते की ख़बरों ने अभी दोनों को ही चर्चे में रखा हुआ है l

कृति ने बताई सच्चाई

अपने और प्रभास के बीच अफेयर को लेकर कृति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है l उन्होंने इस रिश्ते को लेकर अपने फैन्स के बीच सब साफ़ किया है l उन्होंने लिखा कि “मेरी फ़िल्म का भेड़िया (वरुण धवन) एक रियलिटी शो के दौरान कुछ ज़्यादा ही वाइल्ड हो गया था l” कृति ने कहा कि “जो भी अफवाहें फैल रहीं हैं, वो बिल्कुल निराधार हैं l ऐसी कोई भी बात नहीं l ये ना ही कोई प्यार है ना ही पीआर l”

वरुण ने कह दिया था ऐसा

दरअसल वरुण धवन ने एक रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था कि इस अफ़वाह को आग मिल गई थी l वरुण ने कहा था कि “कृति किसी के दिल में हैं औऱ वो शख्स अभी मुंबई में नहीं है l वो शख्स अभी दीपिका के साथ एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं l” इसके बाद अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया था l
बताते चलें कि कृति और प्रभास आदिपुरुष में एक साथ काम कर रहे हैं l इस फ़िल्म में प्रभास श्रीराम और कृति सीता माता का किरदार निभा रही हैं l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *