Sher Ka Viral Video : इस video में शेर शिकार की तलाश में था और वाइल्डबीस्ट को दबोचने ही वाला था, मगर पासा ही पलट गया, आगे जो कुछ हुआ वह देखने लायक है।
शेर कर रहा था शिकार की तलाश
धरती पर शेर को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है, कहते हैं कि जंगल का राजा शेर एक ऐसा शिकारी है, जो झुंड से भी अपना शिकार खींच लाता है, सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो की भरमार है, जिनमें अकेले शेर ने भैंसे जैसे बड़े जानवरों को भी गिरा दिया। मगर क्या कभी शेर को ख़ुद अपने शिकार के जाल में फंसते हुए देखा है। अभी एक ऐसा ही हैरानी भरा वीडियो सामने आया है, इसमें शेर शिकार को दबोचने ही वाला था कि पासा ही पलट गया और बेचारा खुद फंस गया। फ्रेम में ऐसा नज़ारा किसी को भी चौंकाकर रख देगा।
ख़ुद ही फंस गया शेर शिकार के जाल में
इस वीडियो में देख सकते हैं कि झुंड से भटक गए वाइल्डबीस्ट पर शेर की नज़र पड़ी और उसका शिकार करने के लिए छिपकर बैठ गया, इसमें वाइल्डबीस्ट जैसे ही रडार में आया शेर हमला करने के लिए तुरंत बाहर निकल आया, वो शिकार को काबू में कर पाता इससे पहले ही पासा पलट गया। दरअसल चौंकाते हुए वाइल्डबीस्ट शेर पर सीधा पड़ गया और घेरकर नदी में किनारे तक ला दिया। इसमें शेर जैसे ही बाहर निकलने की कोशिश करता है वाइल्डबीस्ट दोबारा सींग मारने लगता है, इससे बेचारा शेर काफी देर तक यूं ही नदी किनारे पर खड़ा रहा। बाद में शिकारी खुद डरकर भाग गया।
View this post on Instagram
इसमें देख सकते हैं कि जंगल का राजा शेर ख़ुद अपने शिकार के जाल में बुरा फंस गया, हैरान कर देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो नेटिजन को खासा पसंद आया है।