Viral video : गर्लफ्रेंड को पटका, मुंह पर मारी ला’तें, हैवान बॉयफ्रेंड के घर पर चला बुलडोजर
एमपी के रीवा के मऊगंज में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले बेरहम आशिक को पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया। इससे पहले आरोपी का युवती को बेहरहमी से मारते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
बर्बरता देखकर दहल जाएगा दिल
मामला रीवा जिले के मऊगंज का है। एक वायरल वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया था। प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे। जहां आरोपी लड़की को लात घूंसों से मार रहा था।
यही बात पंकज को गुजरी नागवार
इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैंम बस यही बात पंकज यानी कि प्रेमी को नागवार गुजरी और देखते ही देखते युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए बर्बरता में उतारू हो गया।
युवती घंटों सड़क किनारे पड़ी रही
पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा। जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा। युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही। वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा था।
घर पर चला बुलडोज़र
पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चला दिया है साथ ही वीडियो रिकॉर्ड कर रही हो पर भी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये कैसा प्रेम! बेरहम प्रेमी में प्रेमिका को पीटा, मुंह पर मारी लातें, कमजोर दिल वाले ने देखें वीडियो#Rewa #CrimeNews #viralvideo #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/xbUN5JD4kj
— Dinesh Sharma (@dinesh6186) December 24, 2022