Viral Video : “मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने” पर दुल्हन की ननद ने किया जबरदस्त डांस, मेहमान देख रह गए दंग

आप सभी जानते है की शादियों के इस सीजन में दूल्हा दुल्हन के परिवार वाले डांस करके खूब धमाल मस्ती करते है। शादी के मौको पर दूल्हा दुल्हन से जुड़े कई गानों पर नाच गाना पसंद करते है। सबसे ज्यादा शादियों में दूल्हा और दुल्हन की बहने खूब लाइमलाइट में रहती है, यह शादी के मौके पर अपने डांस से लोगों  को प्रभावित करने का मौका नहीं छोड़ती है।

दुल्हन की ननद ने डांस से मेहमानों का दिल जीता

Groom Sister dance video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें दूल्हे की बहन ने ऐसे गाने पर डांस किया जिसे लोग देखते ही रह गए। इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में दूल्हे की बहन बॉलीवुड के पॉपुलर गाने ‘मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ पर डांस कर रही है। वीडियो में आप देख सकते है की महिला ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है।

शादी में आये बहुत से मह मेहमानों की नजर दुल्हन की ननद के डांस पर ही थी। जब वह डांस कर रही थी तो लोग उसकी खूब तारीफ और सराहना कर रहे थे और तालियां बजा रहे थे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, वीडियो को जैसे ही अपलोड किया गया उसके बाद अब तक 44 हजार लोग उसे लाइक कर चुके है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parnika Sharma (@parnika013)

इसी के साथ लोगों ने वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं दी है, लोगों को इनका डांस बहुत पसंद आया है। एक यूज़र ने लिखा, ‘उसके पिता ने उसकी परफॉर्मेंस रिकॉर्ड की, वह दिल को छू लेने वाला है’। वही एक यूज़र ने लिखा ‘मुझे यह वीडियो बहुत पसंद आया’। एक और यूज़र ने लिखा ‘मैने इस वीडियो को कई बार देखा, वाह’। कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं देने के लिए दिल वाले इमोजी का इस्तमाल किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *