मलाइका के शो का प्रोमो जारी, अतिथियों के निजी ज़िंदगी से होंगे सवाल
मलाइका अरोड़ा अपने बो’ल्ड और हॉ’ट अंदाज़ से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं l मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहती हैं l उनकी फिटनेस के लोग दीवाने हैं l मलाइका अपने डांस के कारण भी लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं l उनके डांस मूव और कातिलाना अदाएं लोगों को अपना दीवाना करते रहे हैं l अब मलाइका एक अलग ही अंदाज़ में लोगों से रूबरू होने आ रही हैं l
रियलिटी शो में आएंगी नज़र
मलाइका अरोड़ा जल्द ही अपना एक रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ लेकर आ रही हैं l मंगलवार को इस शो का प्रोमो जारी किया है l मलाइका इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं l इस शो में कई अतिथि आएँगे और मलाइका उनसे उनके प्रोफेशनल और निजी ज़िंदगी के सवालों को पूछती नज़र आयेंगी l मलाइका इस शो के जरिए अपनी ज़िंदगी के कई पहलुओं पर भी बात करती नज़र आयेंगी l
‘कॉफ़ी विद करण’ की तरह का होगा शो
बताते चलें कि मलाइका का यह शो करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ की तर्ज़ पर है l ‘कॉफ़ी विद करण’ में करण जौहर भी सितारों से उनके निजी ज़िंदगी पर सवाल करते नज़र आए थे l देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक मलाइका के इस शो में कितनी दिलचस्पी दिखाते हैं l सूत्रों की मानें तो इस रियलिटी शो में 16 एपिसोड होंगे l ये रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 दिसंबर, 2022 से सोमवार-गुरुवार तक स्ट्रीम होगा।