Cycle Stunt: सड़क पर इस शख़्स ने चलती साइकिल के सीट पर खड़ा हो किया डांस, दिखाया खतरनाक स्टंट लोग हैरान देखिये वायरल वीडियो
Viral Video: इस वीडियो को देखकर लगता है कि यह एडिटेड है लेकिन यह वीडियो नहीं है, इस लड़के के ख़तरनाक स्टंट को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लड़का साइकिल पर खड़े होकर कर रहा डांस
कई तरह के करतबों के बीच अक्सर ऐसे वीडियोज भी सामने आते हैं जब साइकिल से स्टंट करने वाले गजब की कला दिखाते हैं और बिना लड़खड़ाए साइकिल को कंट्रोल करते हैं। लेकिन हाल ही में साइकिल के स्टंट का जो क्लिप सामने आया है उसने शायद सबको पीछे छोड़ दिया, इस वीडियो(Video) में शख़्स साइकिल की हैंडल पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
एक पैर सीट पर एक पैर साइकिल के हैंडल पर रख किया डांस
दरअसल, इस वीडियो को यूजर(User) ने Instagram पर साझा किया है, वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का व्यस्त सड़क पर अपनी साइकिल से करतब करता नज़र आ रहा है। पहले वह अपनी साइकिल की सीट पर खड़ा हो जाता है और फिर उसे कंट्रोल करने की कोशिश करता है, इसके बाद वह अपना एक पैर साइकिल की हैंडल पर रखकर डांस करने लगता है।
साइकिल दौड़ रही और शख़्स खड़ा था ऊपर
हैरानी तब बढ़ जाती है जब बाद में वह साइकिल को सरपट तेजी से दौड़ाने लगता है। किसीको को समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे यह साइकिल इतनी तेजी से दौड़ रही है जबकि यह शख़्स साइकिल के ऊपर खड़ा हुआ है, शख़्स ने एक हेलमेट भी पहन रखा है और इस दौरान अपने दोनों हाथों से पूरी एक्टिंग दिखा रहा है, कई बार तो वह सड़क पर सामने से आ रहे गाड़ियों के बिलकुल सामने जाते हुए बचा।
View this post on Instagram
स्टंट का यह वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही यह वीडियो(Video) शेयर किया गया यह काफ़ी वायरल हो गया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे इस साइकिल को कहीं और से कोई कंट्रोल कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है, देखकर ऐसा भी लगा कि अभी इस शख़्स का एक्सीडेंट हो जाएगा लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है।