Viral Video : पालतू कुत्ते को बचाने के लिए मालिक ले बैठा शेर से पंगा!

अक़्सर देखा गया है कि हम इंसानों के भीतर पालतू कुत्तों के प्रति कुछ ज़्यादा ही लगाव का भाव होता है और कई लोग तो कुत्तों के इतने बड़े दीवाने होतें हैं कि कुत्ता उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बन जाता है परिवार के बाक़ी अन्य सदस्यों की तरह और शायद कुत्तों की वफादारी ही इसकी सबसे ख़ास वज़ह है।

शेर ने किया कुत्ते पर हमला

Dog Lion Fight Viral Video

कुत्तों के प्रति इन्सानी प्रेम के कई वीडियो (Viral Video) तो आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा होगा लेकिन कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा यह वीडियो बेहद ख़ास और हैरान करने वाला है । वीडियो में साफ़तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते की जान बचाने के लिए खूंखार शेर से भिड़ गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि आपस में खेल रहे दो कुत्तों के बीच आचनक से एक ख़तरनाक शेर पहुंच जाता है और बिना कोई देरी किये अपने नूखिले पंजो से कुत्तों पर वार करना शुरु कर देता है।

और जब कुत्तों के मालिक की नज़र शेर को ओर पड़ती है तो वो बिना कुछ सोचे – समझे शेर की एक लोहे की छड़ी लेकर दौड़ पड़ता है और शेर की गर्दन पर छड़ी से जोरदार प्रहार कर शेर को भागने पर मजबूर कर देता है।

बहादुरी और निडरता के दम से मालिक ने अपने कुत्तों को खूंखार शेर से बचा लिया। कुत्तों के प्रति इस प्रेम की चर्चाएं आज सोशल मीडिया पर ख़ूब हो रही है और लोग इस वीडियो को शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *