मनोज तिवारी फिर से बनने जा रहे पिता, दूसरी पत्नी की गोदभराई की तस्वीरें वायरल
51 साल मनोज तिवारी एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं उनकी lदूसरी पत्नी की गोदभराई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं l भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं l उनकी पत्नी सुरभि तिवारी की गोदभराई की तस्वीरें दिख रहीं जिसमें युगल बेहद ख़ुश नज़र आ रहा है l
मनोज तिवारी ने लिखी ये बात
मनोज तिवारी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कुछ खुशियां बयां नहीं की जा सकती, उन्हें सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है l इसी के साथ- साथ दंपति को ढेरों शुभकामनाएं मिलनी भी शुरू हो गईं l बड़े-छोटे सभी सितारों ने उन्हें खूब दुआएँ भेजी हैं l अक्षरा सिंह ने लिखा कि ये ख़ुशियाँ हमेशा बनी रहें l
View this post on Instagram
मनोज की दूसरी पत्नी हैं सुरभि
मनोज तिवारी की ये दूसरी शादी है l उनकी पहली पत्नी रानी के साथ भी उनकी एक बेटी है और सुरभि भी एक बच्चे की माँ हैं और वो दोबारा ख़ुशखबरी दे रहीं हैं l मनोज तिवारी पहले एक भोजपुरी अभिनेता और गायक थे और अभी वो भाजपा से सांसद भी हैं l