Monkey Video: यह बन्दर शराब पी रहा है और साथ में चिप्स भी खा रहा है,बन्दर का यह वीडियो देख आप हैरान हो जाएंगे
Monkey Video: सोशल मीडिया पर बन्दर का एक Video खूब देखा जा रहा है। जिसमें वो शराब का स्वाद लेते हुए और साथ में वह चिप्स भी खाता दिखाई दे रहा है।
Monkey Video: Internet की दुनिया में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहाँ कब क्या देखने को मिल सकता है। इनमें कुछ Video तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही लोग हैरान हो जाते हैं और अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक और वीडियो(Video) सामने आया है जिसे देखने के बाद कोई भी चौंक जाएगा, इसमें देख सकते हैं बन्दर शराब के पेग लगा रहा है साथ ही चिप्स भी खा रहा है।
बन्दर का यह वीडियो मध्यप्रदेश के एक गाँव का है
जानकारी के अनुसार यह वीडियो(Video) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा पास गाँव का है। यह बन्दर वहाँ के जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, सड़क पर गुज़रते लोगों को निशाना बनाता है, चाहें पैदल यात्री हों या फिर बाइक सवार हर किसी पर हमला करता है। लोगों ने इस बन्दर को पागल घोषित कर दिया। पिछले दिनों नर्सरी के पास कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे तभी यह बन्दर वहाँ आ गया, जिसको देखने के बाद लोग वहाँ से उठकर भाग गए।
#ViralVideo #ViralVideos #MonkeyVideo #bandarlivedingdong pic.twitter.com/YoFPhTHfKF
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) November 18, 2022
लोगों के भागने के बाद बन्दर ने गिलास उठाया, शराब की पैग लगाई, इसके बाद तरीके से चिप्स का पैकेट फाड़ा, उसमें से चिप्स निकाला और खा गया। इस घटना को वहाँ मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो(Video) सोशल मीडिया पर बेहद वायरल(Viral) हो रहा है।