Viral video: होटल की लॉबी में बिना कपड़ों के महिला ने मचाया बवाल, फिर पूरे स्टाफ को पकड़-पकड़कर पीटा
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, इसमें बिना कपड़े पहने एक महिला होटल के स्टाफ को पकड़-पकड़कर पी’टती नज़र आ रही है। कई लोग महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
विदेशी है महिला
अभी तक मिली जानकारी के मुातबिक न’ग्न महिला विदेशी है। महिला अफ्रीकी मूल की बताई जा रही है। महिला किसी बात पर होटल स्टाफ को पीट रही है। वीडियो में विदेशी महिला को साफ तौर पर होटल में बवाल मचाते देखा जा सकता है। लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह शोर मचा रही है।
कहाँ का है वीडियो
बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के जयपुर का है। वीडियो में सुना जा सकता है कि बवाल मचाने के बाद पुलिस बुलाने की बात कही जा रही है साथ ही सारे स्टाफ को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर रही है।
महिला कर्मीयों पर भी किया हमला
फिलहाल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में नग्न विदेशी महिला एक महिला होटल कर्मचारी के बाल खींचते हुए और उस पर वार करते नजर आती है। जिसके बाद वह महिला पुलिस को बुलाए जाने की बात कहती सुनी जा रही है। फिलहाल विदेशी महिला किस बात पर भड़की और आग बबूला होकर बवाल मचाते हुए झगड़ा कर रही है, इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है।
#CovidIsntOver yet and another lethal virus named #Feminism virus is spreading like wildfire in our country. This virus can make ur life hell nywhere and there is no vaccine or treatment for it.
Scene at one of the 5 star hotel of Jaipur#FreeSpeech #BollywoodKiGandagi #newindia pic.twitter.com/hcqFUJ5QJw— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) December 16, 2022