सारा, जाह्नवी, मलाइका पर अकेले ही भारी पड़ रहीं नेहा शर्मा, खूबसूरती ऐसी की हर कोई दीवाना हो गया
बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी पजेसिव रहती है। एक्ट्रेस कहीं भी जाने के लिए पूरी तरह स्टाइल में नजर आती है बॉलीवुड एक्ट्रेस फैशन और स्टाइल से एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आती है। लेकिन सभी बी टाउन सेलेब्स को अपने जिम लुक से टक्कर देते आ रही है नेहा शर्मा (Neha Sharma)। इन दिनों यह हसीना अपने जिम लुक को लेकर लगातार सुर्खियों में है।
नेहा के जिम लुक में किया लोगों को मदहोश
नेहा शर्मा भले ही फिल्मों में ज्यादा ना देखी हो लेकिन अपने स्टाइल और लुक के लिए चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में उनका जिम लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है एक जैसे ट्रेंडी स्टाइल में नजर आने वाली नेहा का वाकई जवाब नहीं। टाइटी, कंट्रास्ट क्रॉप टॉप और मैचिंग श्रग में हसीना बेहद ही खूबसूरत बनकर लोगों को मदहोश करती दिखाएं देती है।
उनका यह स्टाइल बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस जानवी कपूर, सारा अली खान और मलाइका अरोड़ा को पछाड़ता दिखाई दे रहा है। वैसे तो मलाइका और जानवी भी जिम स्टाइल में किसी से कम नहीं उनका भी हर अंदाज फैंस के दिलों को सुकून पहुंचाता है। लेकिन इसके बावजूद भी नेहा सभी एक्ट्रेस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है।
बहन के साथ जिम में दिखी नेहा
View this post on Instagram
नेहा शर्मा को अक्सर अपनी बहन आइशा के साथ जिम में स्पॉट किया जाता है दोनों का स्टाइल वाकई में लाजवाब है दोनों बहने ही जिम लुक में काफी हॉट और बोल्ड दिखाई देती है। कभी शॉर्ट्स में तो कभी फुल लेंथ लोअर में हसीनाएं कातिलाना सी लगती है। फिल्मों में कम ही नजर आने वाली नेहा अपने स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है और इसीलिए नेहा के 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।
भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इतनी एज में भी अपनी स्टाइल को लेकर छाई रहती है और वही जान्हवी कपूर भी अपनी बो’ल्डनेस से सभी को इंप्रेस करती रहती है। लेकिन नेहा शर्मा के आगे सभी फीकी पड़ती दिखाई दे रही है ।इस हसीना का सिर्फ जिम लुक ही लोगों को दीवाना बनाता दिखाई दे रहा है।