कार्तिक और कियारा दूसरी बार ऑनस्क्रीन होंगे साथ
कार्तिक आर्यन ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है l उनका अभिनय भी दर्शकों को हॉल तक खींच लाने में सफल रहता है l अभी उनकी झोली में कई फ़िल्में हैं l और इसी क्रम में उनकी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की एक तस्वीर वायरल हो रही है l
कियारा के साथ दिखाई देंगे
कार्तिक इस फ़िल्म में कियारा आडवाणी के साथ नज़र आएँगे l इस तस्वीर में कार्तिक पीले कुर्ते में नज़र आ रहे हैं वहीं कियारा पीले रंग के लहँगे- चुन्नी में दिख रही हैं l इस फ़िल्म में कार्तिक सत्यप्रेम और कियारा कथा की भूमिका में दिखाई देंगेl यह फ़िल्म के जून में रिलीज की संभावना है l
पहले भी कर चुके हैं साथ काम
कियारा और कार्तिक इसके पहले भी साथ काम कर चुके हैं l इसके पहले वो भूलभुलैया में नज़र आए थे l इस फ़िल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी और दोनों की जोड़ी को भी ख़ासा पसन्द किया गया था l देखना दिलचस्प होगा कि अपने इस फ़िल्म के ज़रिए ये जोड़ी कितना कमाल दिखा पाती है l