निया शर्मा के बो’ल्ड स्टाइल ने छुड़वाया हर किसी का पसीना – बो’ल्ड अंदाज के दीवाने हुए फैंस

निया शर्मा (Nia Sharma) की पहचान महज़ एक टीवी कलाकार के तौर पर ही नहीं है बल्कि उन्हें छोटे पर्दे की सबसे हॉ’ट हसीनाओं में शुमार किया जाता है। पर्दे पर संस्कारी रोल निभाने वाली ये बेटी रीयल लाइफ में बो’ल्ड और हॉ’ट लुक्स से हर किसी के माथे पर पसीना ले आती हैं

कभी ऑफ शॉल्डर वे ड्रेस तो कभी शर्ट के बटन खोलकर नित नए अनूठे अंदाज़ दिखाने वालीं निया का जवाब नहीं। छोटे पर्दे का बड़ा चेहरा निया शर्मा के अदाओं की बराबरी करना हर किसी के बस की बात नहीं। निया सिर्फ बो’ल्ड ही नहीं बल्कि उनका लाजवाब ड्रेसिंग सेंस भी लोगों को खूब पसन्द आता है।

एक समय था जब निया को फैशन की कोई समझ नहीं थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में आईं तो मेकअप और स्टाइल के नाम पर उनके साथ कुछ भी कर दिया जाता था क्योंकि उन्हें मेकअप के बारे में तब कुछ भी नहीं पता था।

लेकिन आज देखिए हसीना की अदा और अंदाज़ कितनी बदल चुकी है। आज टीवी की टॉप हीरोइन भी निया के अदाओं के आगे पानी भरती नज़र आती हैं। ये सब भी निया की ही मेहनत है। जिन्होंने खुद को टाइम दिया, खुद पर काम किया और आज वो इंडस्ट्री के हिसाब से खुद को ढाल चुकी हैं।

पार्टी गाउन हो या कैजुअल ड्रेस निया के स्टाइल का जादू सिर चढ़कर बोलता है। हर लुक में कयामत ढातीं निया का वाकई जवाब नहीं। इन दिनों ये हुस्नपरी झलक दिखला जा में अपने डांस का टैलेंट दिखा रही हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *