पूरी दुनिया देखेगी अब नोरा के ठुमके, फीफा में प्रदर्शन के लिए हैं तैयार
बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही ने अपने डांस की बदौलत भारत के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है l नोरा अब पूरे दुनिया के सामने अपने डांस का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं l नोरा फीफा विश्व कप 2022 में अपना नृत्य प्रदर्शन करने वाली हैं और इसके लिए वो बेहद उत्साहित हैं l उनके साथ ही साथ उनके फैन्स भी इस भव्य पल के लिए काफ़ी उत्साहित हैं l इस ख़बर के आते ही नोरा के दुनिया भर के प्रशंसक इस घड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं l
खूब मेहनत कर रहीं नोरा
नोरा अपने इस इतने बड़े इवेंट के लिए अभ्यास के दौरान जम कर पसीना बहा रही हैं l नोरा ने अभ्यास करते हुए अपने एक डांस का वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि नोरा इस कार्यक्रम में अपने परफॉर्मेंस के लिए कितना मेहनत कर रही हैं lनोरा अपने डांस की बदौलत बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बना चुकी हैं l
अभी नोरा ‘झलक दिखला जा’ में जज के तौर पर नज़र आ रहीं हैं l
फीफा फैन फेस्टिवल में करेंगी प्रदर्शन
View this post on Instagram
//www.instagram.com/embed.js ऐसी खबर थी कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में नोरा प्रदर्शन करेंगीं, वहीं अब एक्ट्रेस ने इस बात को साफ़ कर दिया है कि वह मंगलवार, 29 नवंबर को फीफा फैन फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। उनके इस परफॉर्मेंस से पहले प्रशंसकों ने नोरा को आधिकारिक कतर विश्व कप एंथम ‘लाइट द स्काई’ की धुन पर नाचते देखा है l यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है l