नोरा और मलाइका ने “छैया छैया” पर किया बहुत ही बो’ल्ड डांस, लोगों ने भड़क कर कह दिया शकीरा बियोंसे की सस्ती कॉपी
बता दे की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के आने वाले एपिसोड में नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी नजर आने वाली है। शो का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा और मलाइका साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल’ के गाने ‘छैया छैया’ पर हॉट मूव्स दिखाती नजर आयी है।
वायरल हुआ नोरा-मलाइका का हॉ’ट डांस
वायरल वीडियो में दोनों इस सुपरहिट गाने पर फेस ऑफ़ कर रही है, इसी दौरान दोनों का हॉ’ट और सिजलिंग अवतार सबका ध्यान खींच रहा है। बता दे की वैसे तो सबको ‘छैया छैया’ का ओरिजनल वर्जन याद है जिसमें शाहरुख़ और मलाइका ने छोटी ट्रैन पर डांस किया था।
इस बार के वीडियो में मलाइका का अंदाज काफी अलग लग रहा है। नए वीडियो में नोरा और मलाइका काफी हॉ’ट अंदाज में नजर आ रही है, ब्लैक हॉ’ट शार्ट में दोनों एक्ट्रेस का अंदाज काफी लुभावना लग रहा है। जोरदार हॉ’ट मूव्स देख लोग इनके दीवाने हो रहे है, लेकिन इसी वजह से कई लोग अब इन दोनों कको बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे है।
लोगों ने बताया सस्ती कॉपी
इतना ही नहीं लोगों ने नोरा और मलाइका के डांस फेस ऑफ को शकीरा और बियोंसे की कॉपी तक कह दिया है। लोगों ने जहाँ इन दोनों के डांस की काफी तरफ की है, वही लोगों ने इन दोनों को शकीरा और बियोंसे के म्यूजिक वीडियो ‘ब्यूटीफुल लायर’ की नकल करते हुए बताया है। एक यूज़र ने इनके वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा “क्या तुम दोनों अपने आप को शकीरा और बियोंसे समझ रही हो”। वही एक ने कहा “तुम लोग कुछ ओरिजनल नहीं कर सकते हो क्या”।