नुसरत भरूच ने हिट फ़िल्म ‘छोरी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू की,जानिए इस फ़िल्म से जुड़ी अन्य बातों को
Nushrat Bharucha Chhorii 2: पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘छोरी’ को लोगों ने ख़ूब पसंद किया था। अब नुसरत भरुचा ने इस फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है।
नुसरत भरूच कर रहीं हैं छोरी-2 की शूटिंग
वर्ष 2006 में एक छोटी सी फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से अपने हिंदी सिनेमा में क़दम रखने वाली नुसरत भरुच ने (Nushrat Bharucha) ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचानामा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी उन्हीं हिट फिल्मों में ‘छोरी’ (Chhorii) का भी नाम शामिल है अब नुसरत ने अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरू कर दी है।
हॉरर फ़िल्म छोरी के सीक्वल का था इंतज़ार
‘छोरी’ नवंबर 2021 में रिलीज़ हुई थी। ये एक हॉरर फिल्म थी, जिसमें भ्रूण हत्या की स्टोरी दिखाई गई थी। इसकी स्टोरी और मूवी में नुसरत की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। पहले पार्ट के बाद सभी को इस फिल्म के सीक्वल का इंतज़ार था। हालांकि अब नुसरत ने इस मूवी की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। नुसरत ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
नुसरत ने Instagram पर पोस्ट कर खुद दी जानकारी
‘छोरी 2’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी नुसरत भरुच ने ख़ुद ही अपने Instagram Story पर पोस्ट साझा करते हुए दी है। उन्होंने गणेश जी की मूर्ति के साथ एक मिरर सेल्फी साझा की है। इस फ़ोटो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरिया #Chhorii 2।” इस तस्वीर के अलावा नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो(Video) भी साझा की है, जिसमें वो मूवी के टीम के लोगों के साथ नज़र आ रही हैं और फिल्म की शूटिंग शुरु होने के लेकर पूजा हो रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “24 महीने पहले इसी तारीख को हमने ‘छोरी’ की शूटिंग शुरू की थी। बारह महीने पहले इसी तारीख को ‘छोरी’ रिलीज़ हुई थी और आज ‘छोरी 2’ की शुरुआत हुई। ”बता दें ‘छोरी’ के बाद जिन लोगों को भी इस फिल्म के सीक्वल का इंतज़ार था, उनके लिए ये ख़बर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। अब देखने होगा कि आगे ‘छोरी 2’ से जुड़ी और क्या कुछ जानकारी सामने आती है और ये फिल्म दर्शकों को कब तक देखने को मिलती है।