Optical Illusion: वाकई आपका दिमाग तेज़ चलता है तो 10 सेकेंड में खरगोश को ढूंढ कर बताइये
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज कल कई तरह की वीडियो और फोटोज वायरल होती रहती है । क़भी-क़भी तो कुछ ऐसा भी हमें देखने को मिल जाता है जिससे हम समझ ही नहीं पातें हैं कि आख़िर इसका निष्कर्ष क्या निकालने वाला है? और तभी अचानक से हमारे मन में कंफ्यूजन स्थिती पैदा हो जाती है।
क्या आपका दिमाग चलता है तेज़?
ऐसा ही कुछ दृश्य ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion Image) से सम्बंधित तस्वीरों को देखने के बाद होती है। ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसा विषय है जो आमतौर पर लोगों को कंफ्यूज कर देता है । क़भी क़भी तो ख़ुद को बहुत अधिक चतुर समझने वाले बड़े बड़े जीनियस भी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों का शिकार बनकर मात खा जाते हैं ।
ऐसी ही एक तस्वीरें आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल में हो रही है जिसने काफी लोगों को कंफ्यूज़ कर दिया है । चलिये आप बताइए दिख रही तस्वीरों में खरगोश किधर बैठा हुआ है? बेशक ये आसान नहीं है लेकिन थोड़ी मेहनत के बाद आप जवाब जरूर दूंढ लेंगे। कई लोगों से यह सवाल पूछा गया तो अधिकांश लोगों ने हार मान गए क्योंकि उनके पास जवाब नहीं था लेकिन कुछ बुद्धिमान लोगों देर से ही सही लेक़िन जवाब ढूंढकर बताया।
यहां देखे सही जवाब

ख़ैर, अगर आपको तस्वीर में खरगोश नहीं दिखाई दे रहा है तो एक बार तस्वीर की दाईं ओर अपनी नज़र घुमाइये! अब शायद आपको खरगोश दिख गया होगा। यह रोमांचित करने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है । ज्यादातर लोग इसे शेयर कर सवाल-जवाब के इस खेल का लुफ़्त उठा रहे हैं ।