अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही उर्फी जावेद, एक बार फिर बेहूदा ड्रेस पहन हुई स्पॉट
वैसे तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने कपड़ों को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं l उनके कपड़े इतने अटपटे और अजीबो-गरीब होते हैं कि देखने वाला हैरान रह जाता है l उर्फी एक बार फिर अपने कपडों के कारण लोगों के निशाने पर आ गयी हैं उर्फी फ़िलहाल स्पिल्ट्सविला’ में नजर आ रही हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहीं हैं l
ये था वीडियो में
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है जिसमें उर्फी जावेद एक ट्रांसपेरेंसी वाले कपड़े में नज़र आ रहीं हैं l ये तस्वीर एक फोटोग्राफर ने अपने अकाउंट पर डाली है l उर्फी जावेद इसमें काफ़ी बो’ल्ड नज़र आ रहीं l उनके कुछ फैन्स इस वीडियो पर अपने प्यार लूटा रहे तो कुछ जम कर उनकी खिल्ली उड़ा रहे l
फैन्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का एक और वीडियो काफ़ी चर्चा में है l इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे और उनसे सवाल भी पूछ रहे l लोग उर्फी जावेद से ये भी पूछ रहे कि चेतन भगत ने उनके बारे में एक बयान दिया है जिसके बारे में उनका क्या कहना है जिसके जवाब में उर्फी कहती है कि उन्हें नहीं पता चेतन भगत के दिमाग में क्या चल रहा और एक साहित्य से जुड़े कार्यक्रम में उन्हें उर्फी का नाम लेने की क्या जरूरत थी l ग़ौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ‘साहित्य आज तक’ में चेतन ने उर्फी जावेद के बारे में टिप्पणी की थी l