Rida Isfahani M-M-S Leaked: पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा इस्फहानी पाक सिनेमा का जानामाना नाम हैं। लेकिन MMS से जुड़ी एक कॉन्ट्रोवर्सी ने उनका दामन कभी नहीं छोड़ा। रिदा इस्फहानी का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इस वीडियो में एक्ट्रेस के कई प्राइवेट मूमेंट थे। अब पहली बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में उस M-M-S के बारे में खुलासा किया है कि उनके साथ ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि उनके मंगेतर ने ही किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद रिदा चुप रहीं लेकिन पहली बार उन्होंने खुल कर इसपर बात की।
2016 का है मामला
नवंबर 2016 में रिदा का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियों में एक्ट्रेस के कई प्राइवेट मूमेंट थे। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने कॉमेडियन नादिर अली के पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया कि उनके साथ ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि उनके खुद के मंगेतर ने ही की थी।
इंटरव्यू में छलका दर्द
एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमारी मंगनी को तीन साल हो चुके थे, तब उसने ये हरकत की। लोगों ने मुझे कहा कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूं पर मैंने ऐसा नहीं किया। एक्ट्रेस ने ये भी कहा की ‘अगर किसी का भरोसा तोड़ा जाए तो ये किसी एक शख्स का नहीं, पूरी इंसानियत का कत्ल है और अल्लाह भी कभी माफ नहीं करेगा। मेरे भरोसे के साथ भी खेला गया.ल। मैंने अपने पेरेंट्स को उससे शादी करने के लिए मनाया था। उनका मंगेतर डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी था।