Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस आउटफिट में सई काफ़ी बो’ल्ड नज़र आ रहीं हैं, तस्वीरों को देख फैन्स हुए शॉक्ड!

Ayesha Singh​ Bold Look: ‘गुम है किसी के प्यार में’ नज़र आने वाली सई (Ayesha Singh) रियल लाइफ में बहुत ज्यादा हॉ’ट हैं। इस बात का सबूत उनका Instgram है जो बो’ल्ड लुक की तस्वीरों से भरा पड़ा है। इन तस्वीरों में सई एक से बढ़कर एक रिवीलिंग कपड़े पहने दिखाई देती हैं। आयशा सिंह का ये बो’ल्ड लुक देखकर प्रशंसक शॉक्ड हैं। वहीं अब आयशा सिंह ने सोशल मीडिया पर रिवीलिंग ड्रेस पहनकर ऐसी पिक्चर्स साझा कर दी हैं जो फ़ोटोज़ इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं। इन फ़ोटोज़ में आयशा डीपनेक फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं। देखिए आयशा सिंह के ग्लै’म,र’स लुक की तस्वीरें….

नए तस्वीरों में आयशा सिंह नीले रंग की आउटफिट में नज़र आ रही हैं। तस्वीर में आयशा नीले रंग की स्कर्ट के साथ शॉर्ट फुल स्लीव का टॉप पहने हुई हैं।

आयशा सिंह की इन तस्वीरों में टॉप का गला बेहद ज्यादा डीप है। बावजूद इसके हीरोइन कभी कैमरे के सामने झुककर तस्वीरे क्लिक करवाती दिखीं तो कभी क़ातिल पोज(Pose) देती नज़र आईं।

आयशा सिंह ने इस रिवीलिंग ड्रेस को पहनकर ऐसे-ऐसे पोज(Pose) दिए कि प्रशंसक उनकी पिक्चर्स देखते ही रह गए। इसके साथ ही डीपनेक टॉप में सब कुछ कैमरे में कैद हो गया।

आयशा ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक Instagram अकाउंट पर साझा किया। सई ने जैसे ही ये तस्वीरें साझा की तो वो देखते ही देखते वायरल हो गईं। आयशा की इन रिवीलिंग तस्वीर को देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

आपको बता दें, आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में सई का रोल निभाती हैं। सीरियल में हमेशा सई साड़ी या फिर सूट में नहीं नज़र आती हैं। इस सीरियल में सई पहले विराट की बीवी बनी थीं लेकिन अब विराट ने पाखी से शादी कर ली है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *