राजस्थान की इस लड़की ने ठाकुरजी संग किया था विवाह, सच्चाई सामने आने पर भड़क उठे लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान की एक खास शादी की चर्चा हो रही है। यहां खुद को राजपूत खानदान की बताने वाली 30 वर्षीय पूजा सिंह ने 8 दिसंबर को भगवान विष्णु से शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद कुछ लोग पूजा सिंह की तुलना भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त मीरा से कर रहे हैं।

MA पास हैं पूजा

राजस्थान में गोविंदगढ़ की पूजा सिंह ने 8 दिसंबर को पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शालिग्रामजी से विवाह किया। पॉलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली पूजा के घर में पूरे चार दिन तक शादी जैसा उत्सव मनाया गया। जहां उन्होंने हल्दी, मेहंदी से लेकर फेरे और विदाई की भी विधिपूर्वक रस्म निभाई।

पूजा ने की थी पोस्ट

तस्वीरें वायरल होने के बाद पूजा सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि मेरी तुलना मीरा से नहीं करें। पूजा ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने भगवान से शादी की है, लेकिन इसके पीछे वजह दूसरी है।

ये थी शादी की असली वजह

पूजा ने बताया कि उन्होंने अपनी कुंडली में मंगल दोष दूर करने के लिए यह शादी रचाई है। आलोचनाओं के बाद पूजा ने समाज से माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मंगल दोष निवारण के लिए मैंने विधिविधान और रीति-रिवाजपूर्वक विष्णु विवाह किया था। अगर इससे किसी की भावनाओं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगती हूं।