News That Matters

Rakhi Sawant Marriage: आदिल के शादी से इनकार पर राखी सावंत का टूटा दिल! बोलीं- ‘मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की पर्सनल लाइफ हमेशा हॉट टॉपिक रही है। कभी एक्ट्रेस के सीक्रेट हसबैंड पर चर्चे होते थे और अब उनकी सीक्रेट वेडिंग सुर्खियों में है। राखी सावंत का दावा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली है, जबकि आदिल इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं। आदिल के इनकार पर अब राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है।

राखी ने शादी पर दी अपनी प्रतिक्रिया

आदिल खान के शादी से इनकार से राखी सावंत काफी दुखी हैं। उन्होंने अपनी शादी को वैध भी बताया है। एक्ट्रेस ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “उसने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते एक साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था. मैंने उस पर भरोसा किया और बिग बॉस मराठी सीजन 4 (Bigg Boss Marathi Season 4) में चली गई। जब मैं बिग बॉस के घर में थी, घर के बाहर कई चीजें हुईं, जो मेरी लिमिट के बाहर थी। इसलिए, मैंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की। मैं डरी हुई थी।

राखी ने आदिल के परिवार को दिया दोष

राखी ने बोला कि वह मुझसे बहुत प्यार करता है, लेकिन वह हमारी शादी से क्यों इनकार कर रहा है? पक्का उसकी फैमिली की तरफ से प्रेशर आ रहा होगा।

आदिल संग राखी की शादी है लीगल

राखी सावंत ने बताया कि उनकी शादी ‘हलाला’ (लीगल) के तहत हुई है। राखी ने कहा, “मैंने हराम नहीं बल्कि हलाला किया है। कई लोग ‘हराम’ (अवैध) करते हैं, लेकिन मैंने ‘हलाला’ किया। मैं गलत नहीं हूं लेकिन आदिल मुझसे बात नही कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *