राखी के जन्मदिन के मौके पर आदिल ने किया उन्हें किस, फैन्स लूटा रहे प्यार

राखी सावंत ने कल अपना 44वां जन्मदिन मनाया l राखी शुरूआत से ही अपने बोल्डनेस को लेकर काफ़ी चर्चे में रहती हैं l कल का दिन भी उनके लिए बेहद ख़ास रहा l पूरे दिन उन्हें शुभकामनाएं मिलती रहीं और उनके प्रशंसकों ने भी उन पर जम कर प्यार लुटाया l राखी के चाहने वालों ने राखी के लिए कल का दिन वाक़ई यादगार बना दिया l

बॉयफ्रेंड आदिल ने किया किस

राखी के बॉयफ्रेंड आदिल खान ने भी राखी के जन्मदिन को ख़ास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी l राखी ने अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें अपनी आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं l इन तस्वीरों के साथ ही एक वीडियो भी शेयर की गई है जिसमें राखी के सामने चार केक रखे हुए हैं और आदिल उन पर मोमबत्तियां लगा रहे l राखी के केक काटने के बाद आदिल को केक खिलाती हैं l आदिल राखी को बहुत ही प्यार से किस कर लेते हैं l दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं l

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

//www.instagram.com/embed.js

फैन्स लूटा रहे प्यार

इस वीडियो को देख कर फैन्स काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे और इस कपल पर ख़ूब प्यार भी लूटा रहे l राखी और आदिल के प्रशंसक दोनों के प्यार की तारीफ़ करते नहीं थक रहे l हालाँकि कुछ फैन्स राखी के कपड़े और लुक को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे l फैन्स को राखी का लुक नहीं पसंद आ रहा l एक यूजर ने तो राखी को उर्फी की माँ तक कह दिया l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *