News That Matters

Viral Video : नेहा भसीन की बर्थडे पार्टी में रश्मि देसाई का दिखा बेहद ही हॉट लुक – फैंस हुए दीवाने

बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) का बर्थडे पार्टी के मौके पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) शामिल होने आईं थी। नेहा भसीन का यह 40वाँ जन्मदिन था। नेहा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं। रश्मि देसाई नेहा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई इस मौके पर रश्मि ने ब्लैक स्लिट टाइट ड्रेस में बहुत हॉ’ट लग रहीं हैं, रश्मि के इस लुक को प्रशंसक बहुत पसंद कर रहें हैं।

‘आज ब्लू है पानी-पानी’ गाने पर रश्मि ने किया डांस

Rashmi Desai Dance Video

रश्मि देसाई ने हनी सिंह के गाने ‘आज ब्लू है पानी- पानी पर नेहा भसीन के साथ डांस किया। रश्मि का यह हॉ’ट अंदाज़ फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। रश्मि का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

रश्मि टाइम पूछने के बाद क्यूँ भागीं

रश्मि देसाई से जब फोटोग्राफरों ने फ़ोटो के लिये पोज़ देने को कहा तो जल्दी जल्दी रश्मि ने फ़ोटो क्लिक करवाई। तभी रश्मि ने कहा कोई बता कितने बजे गए हैं, जब वहाँ किसी ने कहा 12 बज गए तो रश्मि देसाई तेज़ी से भागी अंदर की ओर। बता दें रश्मि नेहा भसीन के बर्थडे पार्टी पर आई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें रश्मि देसाई अभिनेत्री हैं जिन्होंने कलर्स टीवी के ‘उतरन’ सीरियल में ‘तपस्या ठाकुर’ की भूमिका निभाई थी। रश्मि ने कई बी ग्रेड फ़िल्में भी की हैं जो हिंदी, असमी बंगला आदि भाषाओ में बनी है। रश्मि देसाई बिग बॉस (Big Boss) का भी हिस्सा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *