रवीना टंडन की एक गलती ने डाला मुसीबत में, जा सकती है जेल

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन घूमने की बेहद शौकीन हैं l वो आए दिन कहीं ना कहीं अपने बच्चों के साथ घूमने निकल जाती हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं l इस बार अभिनेत्री को ये मजा करना महंगा पड़ गया है और वो कानूनी पचड़े में फंस गयी हैं l रवीना पर कानून तोड़ने का आरोप लगा है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रहीं हैं l

तोड़ा जंगल का कानून

दरअसल रवीना ने अभी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था l इस वीडियो में वो मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद लेते दिख रहीं हैं l इतना ही नहीं उन्होंने टाइगर के बहुत पास जाकर उसकी तस्वीरें भी लीं जो कि गैरकानूनी है l इस वीडियो में बाघ गुर्राता हुआ सुनाई दे रहा है l उनके इस पोस्ट के बाद से ही इन पर कानूनी शिकंजा कस गया है l

गैरकानूनी है तस्वीरें लेना

दरअसल इस रिजर्व में एक निश्चित दूरी से ही तस्वीरें या वीडियो ली जा सकती हैं l नियमों के अनुसार से बाघ से टूरिस्ट्स की दूरी 20 मीटर से ज्यादा होना चाहिए और रवीना की गाड़ी बाघ के काफी पास पहुंच गई थी। कहा जा रहा है कि कार्रवाई सिर्फ रवीना पर ही नहीं बल्कि ड्राइवर और गाइड पर हो सकती है क्योंकि उन्हें नियमों की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने नियमों को तोड़ा l हालाँकि रवीना ने इससे सम्बन्धित पोस्ट और तस्वीरें हटा ली हैं l