12 साल छोटे प्रेमी को बेटा बताकर लिव-इन में रह रही थी महिला, हुआ ये खौफनाक अंजाम
रिश्तों को तार-तार करने वाली एक खबर ने मनुष्यता को फिर शर्मसार कर दिया है, ऐसी ही एक खबर उत्तराखण्ड के रुड़की से आ रही है। जहां एक औरत अपने 12 साल छोटे प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी उसके बाद जो घटना हुई वो सुन कर आप दंग रह जाएंगे।
रिश्ते को छुपाने के लिए किया ऐसा
रुड़की के पिरान कलियर इलाके की रहने वाली मुस्कान अपने प्रेमी कासिफ के साथ किराए के कमरे में रहती थी। अपने रिश्ते को छुपाने के लिए वो अपने प्रेमी को अपना बड़ा बेटा बताती थी। मुस्कान के साथ उसका छोटा बेटा भी रहता था।
हुआ ये अंजाम
मुस्कान ने अपने छोटे बेटे की हत्या का आरोप बड़े बेटे पर लगाते हुए शिकायत की थी। जब पुलिस ने जांच की तो पड़ताल करने पर पता चला कि महिला जिसे अपना बड़ा बेटा बता रही थी, वह उसका प्रेमी है। दोनों लिव इन में किराए के कमरे में रह रहे थे। बाद में पूछताछ में महिला ने माना कि आरोपी उसका बेटा नहीं बल्कि प्रेमी है। हाल ही में काशिफ और मुस्कान की तू तू मैं मैं हो गई और जब मुस्कान बाहर चली गई तो उसे सबक सिखाने के लिए 12 साल के अयान यानी मुस्कान के बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया।