“हम साथ-साथ हैं…” में सलमान और सैफ की भांजी, अब दिखती है बला की खूबसूरत – फोटो देख पहचान नहीं पाओगे
Zoya Afroz: फ़िल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान और सैफ अली खान की भांजी का किरदार निभाने वाली ये छोटी सी बच्ची आज काफ़ी बड़ी हो चुकी है। 28 साल की उम्र में जोया बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
‘हम साथ साथ हैं’ फ़िल्म की ये कलाकार 23 साल की हो चुकी है
1999 में आई फ़िल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ एक फैमिली ड्रामा थी जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया। एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ रिलीज़ हुई इस मूवी में सलमान खान से लेकर सैफ अली खान और तबू से लेकर करिश्मा कपूर तक थीं अब जाहिर सी बात है फ़िल्म परिवार पर आधारित थी तो नन्हें मुन्ने शरारती बच्चों के बिना फैमिली अधूरी ही होती है। लिहाज़ा मूवी की कास्ट में तीन बच्चे भी थे जिनमें से एक थीं जोया अफरोज जिनकी 23 साल के बाद आज पूरी कायापलट हो चुकी है।
इतनी बदल चुकी हैं जोया अफरोज
बतौर बाल कलाकार अपने करियर का शुरुआत करने वालीं जोया अफरोज 23 सालों में बहुत बदल चुकी हैं वो जवान हो चुकी हैं और काफ़ी खूबसूरत भी। अब वो 28 सालों की हो चुकी हैं। उनके Instagram पर नज़र डाले तो जोया की प्यारी फ़ोटोज़ वाकई दिल चुरा लेती हैं। देशी लुक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को बखूबी कैरी कर अपने स्टाइल में चार चाँद लगाती हैं जोया। यकीन ना हो तो ये फोटोज़ देख लें। वैसे बता दें कि जोया अब मॉडलिंग की जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं। वो सुपर मॉडल है और 2021 मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीत चुकी हैं। यही कारण है कि स्टाइल में जोया बॉलीवुड हीरोइनों पर भी भारी दिखती हैं।
जोया अफरोज भले ही फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हों लेकिन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने खूब काम किया। ‘हम साथ-साथ हैं’ के अलावा वो ‘मन’ और ‘कुछ ना कहो’ जैसी फिल्म में दिखीं तो वहीं ‘हम सात आठ हैं’, सोन परी, जय माता दी जैसे टीवी शो का भी हिस्सा रहीं। मत्स्य कांड नाम की वेब सीरीज में भी जोया नज़र आ चुकी हैं लेकिन अभी ना तो वो किसी फिल्म में बतौर लीड हीरोइन दिखीं और ना ही सपोर्टिंग रोल में।